जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज
साहिबगंज:शहर के सकरोगढ़ एसडीओ कोठी के पीछे वार्ड नंबर 19 में बिजली उपभोक्ता पिछले 5 दिनों से बिजली नहीं रहने से परेशान थे।वही ग्रामीण बिजली समस्या समाधान के लिए झामुमो नेता वारिश अनवर के पास आकर ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी दी।वही झामुमो नेता वारिश अनवर ने राजमहल विधायक एम टी राजा दूरभाष से बात कर वार्ड नंबर 19 में 200 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही।वही विधायक ने बिजली विभाग को 200 केवी का नया ट्रांसफार्मर वार्ड में लगाने का निर्देश दिया।वही आज झामुमो नेता वारिश अनवर ने नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काट कर किया।वही वार्ड में नया ट्रांसफार्मर लग जाने से पूरे क्षेत्र में खुशी का वातावरण है।इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक एमटी राजा को धन्यवाद दिया।मौके पर मोo फारूक,पप्पू केतु,सुभाष दास, गुड्डू महतो,शमशेर,आप्पू दास, अली अंसारी,रमीज राजा,भैरव यादव,सुल्तान,सोहेब,मो अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।