झामुमो प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता उधवा

ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने रविवार को उधवा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। मिली जानकारी के अनुसार पुर्वी पंचायत के विभिन्न गांव तथा पतौडा पंचायत के दरगाह डांगा व मोहनपुर पंचायत के कामूडांगा,केलाबाड़ी तथा मसना गांव में एमटी राजा ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी समाज के गरीब , कमजोर एवं निचले पायदान पर खड़े लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने मईयां सम्मान योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि झारखंड में महिलाओं के सम्मान के लिए पहली बार इतनी बड़ी योजना लागू किया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया। मौके पर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा,प्रखंड अध्यक्ष तमरूद्दीन शेख,भैय्या किस्कु, कीनू सोरेन, एहतेशाम गणी उर्फ चांद,मो. सरफराज उर्फ पिंटू,कादिर शेख,वर्णवास सोरेन,मो. ताजदार, हफीजुर रहमान,टिपू सुल्तान,अभिभूषण दास,विश्वजीत मंडल,काजू मल्लिक,साहेब राम मुर्मू,हारुन रशीद,मो. इब्राहिम,रफीकुल आलम,असरारुल हक सहित अन्य मौजूद थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool