झामुमो प्रत्याशी हफीजुल ने विभिन्न गांवों का दौरा किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुधांशु शेखर जागता झारखंड देवघर


मधुपुर : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत  लेड़वा,सिमरातरी, गोनैया, बिल्ली, जमुनी, लखीबाजार, गजण्डा, रूपाबाद, मटियारा, पनियारा,रंगूडीह, कुसाहा, कोलवा, कजरा मोड़ समेत अन्य गांवों का झामुमो के मधुपुर विधानसभा प्रत्याशी हफीजुल हसन ने दौरा किया. सबसे पहले बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर समर्थन मांगा। मौके पर मंत्री ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को क्रमांक संख्या तीन पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनावे और हेमंत जी के हाथों को मजबूत करें ताकि क्षेत्र का विकास किया जा सके उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में अनगिनत कल्याण कारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है जिसमें मंइया सम्मान योजना,अबुआ आवास योजना, बिजली बिल माफी योजना, किसानों के केसीसी ऋण माफी योजना, सर्व जन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना समेत अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे लाभान्वित किया गया है मौके पर शशि दास,सुबाल सिंह, विक्की दास, दुर्गा राणा, सुरेश दास, प्रकाश राय, बबलू ठाकुर, अजय मिश्रा, सुनील मिश्रा, रामु झा, अनिल झा, सुरेश तुरी, सुनील मरांडी, अनिल हांसदा, सुनील सोरेन, खर्शिद अंसारी, समीर आलम, अनिल सोरेन, ताज अंसारी, अख्तर अंसारी, अरबिंद तिवारी, सुनील तिवारी आदि उपस्थित थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool