जागता झारखंड दुमका ब्यूरो
दुमका। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर झामुमो के दुमका जिला कमेटी का गठन कर दिया गया है। झामुमो के जमीनी कार्यकर्ता शिव कुमार बास्की उर्फ शिवा बास्की दुमका जिला झामुमो के अध्यक्ष बनाए गए हैं। भैरव दत्ता को उपाध्यक्ष, निशित वरण गोलदार सचिव,चन्दन भुवानियां कोषाध्यक्ष और अब्दुस सलाम अंसारी जिला प्रवक्ता बनाए गए हैं। जिला कमेटी की नियुक्ति दुमका जिला संयोजक मंडली की अनुशंसा पर पार्टी नेतृत्व ने की है।पार्टी के केंद्रीय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया है।