झारखंड आफिसर टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को दी बधाई ।

कर्मचारियों को वर्तमान सरकार एवं सत्तारूढ़ दल पर पूरा भरोसा- विक्रांत सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



सुधांशु शेखर जागता झारखंड देवघर


देवघर:  झारखंड आफिसर टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन (JHAROTEF ) ने प्रचंड बहुमत प्राप्त करने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर फिर सरकार बनाने को लेकर  बधाई दी। फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जीत की शुभकामनाएं दी। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का काम किया वहीं अनुबंध कर्मचारियों को ईपीएफ समेत अन्य कई मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने से पूरे प्रदेश कर्मचारी वर्ग में साकारात्मक वातावरण तैयार हुआ। वहीं बालिकाओं एवं महिलाओं को मंईंया सम्मान योजना लागू किए एवं बिजली बिल माफ कर यह संदेश देने का काम किया कि सरकार राज्य की बेहत्तरी कि दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है। वहीं श्री सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को पूर्ण भरोसा है कि वर्तमान सरकार में उनकी लंबित मुद्दों का त्वरित समाधान होगा साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कर्मचारी भी पूरी दक्षता से काम करेंगे।
मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष, विक्रांत कुमार सिंह के अलावा प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार प्रांतीय संयोजक आनंद किशोर साहू, मीडिया प्रभारी डॉक्टर शिवानंद काशी, संगठन सचिव सुनील नायक, रांची जिला अध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन खान
रांची जिला कोषाध्यक्ष तपेश्वर महतो, रांची जिला कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानचंद साहू, शंकर लकड़ा, जिउरा उरांव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी प्रदेश मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार राय ने दी।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool