Search
Close this search box.

झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से मिले राजमहल विधायक, क्षेत्र की लचर विद्युत व्यवस्था में हो सुधार, बदले जाए जर्जर विद्युत तार – विधायक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता राजमहल के विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने प्रबंध निदेशक, झारखण्ड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड से बुधवार को रांची स्थित कार्यालय में मिले विधायक ने प्रबंध निदेशक को कहा कि विधानसभा क्षेत्र राजमहल सहित पूरे साहेबगंज जिले में वर्त्तमान में विद्युत आपूर्ति की स्थिति अत्यंत खराब है। एवं क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहुत कम समय के लिए की जा रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार रात-रात भर के लिए आपूर्ति नहीं की जा रही है। एवं दिन में भी विद्युत आपूर्ति में काफी कटौती की जा रही है। जानकारी प्राप्त हुई की साहेबगंज जिले के तीनों ग्रिडो में 78 मेगावाट की आवश्यकता है।परंतु आवश्यकता के अनुरुप काफी कम विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिस कारण विद्युत आपूर्ति में कमी से अत्यधिक गर्मी व उमस के मौसम में विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। राजमहल विधानसभा क्षेत्र में विद्यतु तारों का भी हाल काफी जर्जर है तेज आंधी एवं बारिश के दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है एवं तारों के टूटने से जान-माल का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। जनहित में साहेबगंज जिले के तीनों ग्रीडों में खपत के अनुरुप विद्युत की उपलब्धता कराई जाय तथा राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विद्युत तारों को बदलवाया जाय जिससे कि बिजली की समस्या का निदान हो सके मंगलहाट पावर ग्रिड में 30 से 35 मेगावाट की आवश्यकता है उसका अनुरूप मात्र 12 से 15 मेगावाट ही विद्युत आपूर्ति हो रही है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि