जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार चंदवा : शनिवार को झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन की बैठक कार्यालय रामजतन भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता संजय गोप ने किया ।बैठक में सर्वसम्मति से केंद्रीय मजदूर संगठनों एवं कर्मचारी सांघो के द्वारा घोषित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया । यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा ले जा रहे चार लेबर कोड मजदूरों के अधिकारों के खिलाफ है । 44 श्रम संहिता को समाप्त कर चार श्रम संहिता लाया जाना मजदूरों के अधिकारों में कटौती कर मालिकों के पक्षपात किया जा रहा है। यह हड़ताल चार लेबर कोर्ट को रद्द करने के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण पर रोक लगाने एवं न्यूनतम वेतन ₹26000 लागू करने तथा मनरेगा में भ्रष्टाचार को समाप्त कर 200 दिन काम एवं 600 रुपया मजदूरी देने तथा कांटेक्ट बेसिस को समाप्त कर बेरोजगार नौजवानों को डायरेक्ट अस्थाई रूप से बहाल करो। किसानों के फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश के तहत देने एवं न्यूनतम पेंशन₹10000 लागू करने, झारखंड में हो रहे पलायन पर रोक लगाने तथा गैर मजरुआ जमीन का रसीद अभिलंब चालू करने तथा सिकनी कोलवरी चालू करने जैसे स्थानीय मुद्दे को भी उठाने का प्रयास किया जाएगा । बैठक में रथू भोक्ता, रॉबिन मुंडा, सुरेश बस्पति राजेंद्र महली, रविंद्र भोक्ता तेजू उरांव ,हरिवंश गंझू, अनिल उरांव, मोहम्मद अलाउद्दीन पप्पू मछंदर लोहार आदि शामिल थसबों ने एक स्वर में आम जनता से अपील किया है कि 9 जुलाई की हड़ताल को सफल करें
