Search
Close this search box.

झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) ने जिला स्तरीय बैठक में मजदूरों की बदहाल स्थिति पर चर्चा कर जागरूकता अभियान शुरू की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड साहिबगंज संवाददाता झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) के द्वारा जिला स्तरीय संगठनात्मक मजबूती हेतु संघ के जिला अध्यक्ष मिथुन यादव की अध्यक्षता में साहेबगंज मछुआ सोसायटी के सभागार में एक बैठक आहूत की गई। जहां संघ के केन्द्रीय महामंत्री राजकुमार यादव ने राज्य के मजदूरों की समस्या जैसे – कम वेतन, असुरक्षित कार्यस्थल, समाज में सुरक्षा की कमी तथा न्यूनतम मजदूरी आदि पर चर्चा करते हुए मजदूरों के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाले अस्पताल और उनके बच्चों के लिए शिक्षा लाभ प्राप्ति वाले विद्यालय की बदहाल व्यवस्था व शिक्षकों की कमी की भी भर्त्सना की गई।आदम जन जाति व पहाड़िया समाज के दयनीय व दिशाहीन स्थिति पर भी संवेदना व्यक्त करते हुए समाज में जागरूकता लाने पर काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। महामंत्री ने 25 सदस्यों वाली जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय चयनित पदासीनो को नियुक्ति पत्र सौंपा गया । फिर जिला के सभी प्रखंड में बैठक आयोजन का सिलसिला 17/5/25 से 25/5/25 तक लगातार रखते हुए प्रखंड स्तरीय बैठक की कार्यवाही को पूरा किया जाएगा। इसकी आगाज राजमहल प्रखंड से होगी । आदम जन जाति पहाड़िया समाज से बेंजामिन मालतो के साथ साथ आज की बैठक में सुरजा,जसवा,, लक्ष्मण,मसी आदि कई लोगों ने संघ में योगदान देने का संकल्प लिया। इस बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी के साथ साथ जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री दाम बसु, उपाध्यक्ष मनोज सोरेन, विपिन कुमार पंकज, शिवलाल ठाकुर, जिला महामंत्री मो० इमाम विश्वास , संयुक्त मंत्री मो० राजा मुराद, सहायक मंत्री मिथुन राजवंशी, मोनिका देवी,पौलुस गुरु जी टुडु, कार्यालय मंत्री मोहम्मद जावेद अख्तर , कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, संगठन मंत्री बिरबल मंडल, सदस्य वर्णावास मराण्डी, परवेज अंसारी, पंकज ठाकुर,अजिमुद्दीन नादाव, ममता पासवान,लपसा हंसदा,मोकर्म शेख, मीना साहा,उदय कुमार मंडल,दिब्या हंसदा,सकुंतला दास, निखिल यादव आदि जिला कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि