जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला
रांची के जाने-माने समाजसेवी मंसूर आलम ने झारखंड विधानसभा में शानदार इंडिया गठबंधन के जीत पर उन्होंने कहा है कि यह जीत झारखंड सरकार की योजनाओं खासकर मैंया योजना का बड़ा योगदान देखने को इस चुनाव में मिला
विधानसभा चुनाव 2024में माइयाँ योजना की ताकत झारखण्ड. ही नहीं पुरे इंडिया को दिखा दिया श्रीमती कल्पना सोरेन एवं गठबंधन- ने मिलकर बिपक्ष को धूल चटा दिया !
झारखण्ड की इंडिया गठबंधन की प्रचण्ड जीत के लिए सभी झारखण्ड वासी, विधायक, युवा और तमाम दानिसवरों को बहुत बहुत बधाई (मुबारकबाद ) साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेकुलर सोच रखने वालों ने इंडिया गठबंधन पर अपनी पूरी आस्था जताई है इससे झारखंड में प्रेम और सद्भावना को बढ़ावा मिलेगा