टोग़रा थाना क्षेत्र के सिदेश्वरी नदी से रात के अंधेरे में कई बालू  घाटों से अवैध बालू उठाव कर निडर होकर सड़कों पर दौड़ रहें हैं। टोग़रा के बालू माफिया मालेमाल, बेचते है उच्चे दामों में

मयूराक्षी नदी के खेदड़ा  बालू घाट से अंचल अधिकारी ने बालू लदा ट्रेक्टर किया जप्त।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका

उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर थाना क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रानीश्वर अंचल अधिकारी शादां नुसरत ने बड़ी कार्रवाई की है । अंचल अधिकारी शादां नुसरत ने शुक्रवार देर रात को मयूराक्षी नदी के खेदड़ा बालू घाट से बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया हैं, जब्त किए गए ट्रेक्टर को थाना परिसर में रखा गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारवाई के दौरान खेदड़ा बालू घाट से कई बालू तस्कर अन्य ट्रैक्टरों में अवैध रूप से बालू लोड कर रहा थे। अंचल अधिकारी की कार्रवाई की भनक लगते ही कई ट्रैक्टर मालिक एवं चालक ट्रेक्टर के साथ भागने में सफल हो गए। हालांकि इनमें से एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड के रानीश्वर और टोगरा थाना क्षेत्र के सिदेश्वरी नदी  के कई बालू घाटों से रात के अंधेरे में बालू का उठाव किया जा रहा है  । यह भी बताते चलें कि टोगरा थाना के सिदेश्वरी नदी से ट्रेक्टर से रात के अंधेरे में अवैध बालू उठाव कर निडर होकर सड़कों पर दौड़ते हैं नहीं प्रशासन का डर , टोगरा थाना क्षेत्र के बालू माफिया मालेमल अवेध बालू ऊंचे दामों में बेचते हैं अवैध बालू ।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool