प्रीतम चक्रवर्ती, ब्यूरो, जागता झारखण्ड, कटिहार (बिहार)
विगत रविवार को कटिहार स्थित कोलासी चौक पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कोलासी चौक स्थित ट्रैफिक व्यवस्था कि दुर्दशा को दुरुस्त करने को लेकर चर्चा हुआ, साथ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति बैठने पर भी विचार किया गया। इस बैठक का अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बासुकीनाथ साह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की कोलासी चौक के ट्रैफिक व्यवस्था की सुधार करने तथा बाबासाहेब की मूर्ति बैठने के विषय लेकर प्रशासन की ध्यान आकर्षण किया जाएगा। इस बैठक में गया प्रसाद सिंह उर्फ गया पासवान, प्रमोद धानुक, प्राणपुर विधानसभा केंद्र के भावी प्रत्याशी संजीव कुमार साह, अनिसुर रहमान आदि उपस्थित थे।