मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो
राँची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित डहु टांड में अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, इरबा निवासी जमीन कारोबारी जावेद अंसारी और ठेकेदार आजाद अंसारी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में दोनों घायलों को नजदीकी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल तिवारी दल-बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।इंडिया गठबंधन के खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप ने डहु टांड में हुए गोलीबारी के दौरान घायल हुए जमीन कारोबारी जावेद अंसारी और ठीकेदार आजाद अंसारी को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचे। इसके बाद सिटी एसपी, सदर डीएसपी और मेसरा ओपी पुलिस भी अस्पताल पहुंचे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह घटना डहु टांड में जमीन से संबंधित विवाद के कारण घटी है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। अज्ञात अपराधियों की पहचान के लिए सघन जांच की जा रही है, और पुलिस टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तैनात किया गया है। पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और नाकेबंदी कर दी गई है।