जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला
गुमला रांची नेशनल हाईवे स्थित हीरानगर के समीप डामर वाहन का पाइप फटने से मजदूर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में उसका हाथ चेहरा व शरीर के कई हिस्से झुलस गए। घायल घाटशिला जिला अंतर्गत चाकुलिया गांव का रहने वाला है। उसने अपना नाम मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी बताया। फिलहाल सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पलमा से गुमला तक चल रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में डामर वाहन से अलकतरा खाली कर रहा था। तभी अचानक पाइप फट गया और व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।