जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सोमवार को विज्ञान भवन स्थित अध्ययन केंद्र और पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वहां कक्षा संचालन, वहां उपलब्ध पुस्तकें, लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टॉयलेट की साफ-सफाई आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया। केयर टेकर को परिसर की साफ-सफाई रखने, टॉयलेट की साफ-सफाई का निर्देश दिया। लाब्रेरियन को सभी छात्र-छात्राओं के लिए पहचान पत्र की व्यवस्था सुनिश्चत करने का निर्देश दिया गया। कैंपस में सीसीटीवी भी लगवाने का निर्देश दिया गया। अर्बन-फार्मिंग के तहत उद्यान विभाग से परिसर में पौधे लगवाने का भी निर्देश दिया।
