जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
कुंदा:चतरा/ डेंगू भी अब घातक रूप गांव में पाँव पसारने लगी है। नवादा गांव डेंगू की चपेट में है। प्रखंड के नवादा गांव में डेंगू से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।बच्ची नवादा गांव बिरेन्द्र गंझू के पुत्री प्रिया कुमारी है।अस्पताल में 22 नवंबर को इलाज कराकर बच्ची घर वापस आई थी।लेकिन बच्ची की रात में ही मृत्यु हो गई।जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवादा गांव में फिलहाल कैम्प की हुई है और कागजातों की जांच कर रही है और इलाज कर रही है।नवादा गांव के दिलीप कुमार,योगेंद्र गंझू आदि लोगो को तेज बुखार होने लगें के साथ ही डेंगू के अन्य लक्षण आने लगे थे। इनलोगो ने निजी अस्पताल गया में इलाज करवाया,जहां डेंगू होने के लक्षण बताया गया।बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रविवार को गांव में पहुंची तथा दर्जनों लोगों के सैंपल लिए गए।इसके अलावा मृतक बच्ची के स्वजन के सैंपल लेकर भी अस्पताल में जांच के लिए भिजवाए गए हैं।
नवादा गांव में डेंगू बीमारी फैलने की सूचना कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु ने चिकित्सक प्रभारी कुमार संजीव को गांव में दर्जनों लोग गम्भीर बीमारी से ग्रस्ति होने की सूचना दिया। इसके बाद प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के टीम गांव भेज कर शिविर लगाया। जिसमें दर्जनों लोगो के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा दिया।साथी गांव के लोगों को रहन सहन हुआ खान-पान पर ध्यान देने की बात कही घरवा आसपास क्षेत्र में साफ सफाई रखने का सुझाव दिया गांव के सभी परिवार गर्म पानी पीने की सलाह दिया।