डॉ मनमोहन सिंह 21वीं सदी के सफलतम प्रधानमंत्री के रूप में हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे: विधायक भूषण बाड़ा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने गहरी शोक संवेदना ब्यक्त की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता

सिमडेगा :देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने गहरी शोक संवेदना ब्यक्ति की है। भूषण बाड़ा ने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि 21वीं सदी के सफलतम प्रधानमंत्री के रूप में डॉ मनमोहन सिंह हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक कुशल राजनेता व अर्थशास्त्री थे। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल मे आर्थिक सुधारों की दिशा में काफी कार्य किया। विधायक ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी। संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था। हमारे प्रधान मंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए। भूषण बाड़ा ने कहा कि 2004 से 2014 तक देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह इससे पहले उन्होंने ही 90 के दशक में पीवी नरसिम्हाराव की सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए देश में आर्थिक सुधारों की शुरुआत की थी। उनके आर्थिक सुधारों को ही भारतीय अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी का वृहद नींव माना जाता है।वे 21वीं सदी के सफलतम प्रधानमंत्री के रूप में हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool