डॉ शशि भूषण मेहता के जीत पर निकला गया भव्य विजय जुलूस।

संघर्ष से शिखर पर पहुंचे डॉ. शशि भूषण मेहता।

क्षेत्र के विकास में तीखे तेवर में उतरेंगे : डॉ मेहता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुधीर यादव जागता झारखण्ड जिला ब्यूरो (पलामू)

मनातू (पलामू ) : पांकी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने पर डॉ. कुशवाहा शशि भूषण मेहता के विजय जुलूस में जनसलब उमर पाड़ा विरोधियों को आंख में लगा लगा बड़ा तमाचा ।
विजय जुलूस में लगाए जा रहे समर्थको नें जय जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका गुजायमान होते रहा।
दिन रविवार को शशि भूषण मेहता नें विभिन्न मंदिरों में माथा टेक कर विजय
जुलूस का शुभारंभ किया।
लेस्लीगंज प्रखंड के विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए पदमा मनातू चक पहुंचे।
रास्ते में कार्यकर्ता द्वारा नवनिर्वाचित विधायक को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को मुंह मीठा व स्वागत किया।
विधायक डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने कहा कि 5 साल में जो विकास उन्होंने किया उस पर पांकी विधानसभा क्षेत्र के जनता नें दुबारा मोहर लगाते हुए जीतने का काम किया।
सामंती  ताकतों ने जिस तरह से भाजपा समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं पर हमला तथा डराने का प्रयास किया इसका करारा जवाब आपने एक-एक मत से मुझे वोट देकर जीतने का काम किया।
उन्होंने कहा कि  5 साल के दौरान  समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने  का उन्होंने काम किया है ।
विकास विरोधी तत्वों के विरोध करने के बावजूद विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया।

आने वाले समय में पांकी विधानसभा क्षेत्र में अमन चयन कायम करते हुए विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण धरातल पर उतरने का काम किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित व्यवसाय  समाज सेवी रामदास साहू बच्चन ठाकुर अधिवक्ता लाला यादव अनिल साहू समाजसेवी रणधीर यादव वीरेंद्र सिंह यादव पत्रकार सुधीर यादव अनिल कुमार उद्देश्य यादव बेगू साहू मनातू प्रखंड के मंडल अध्यक्ष अंतू यादव जी महामंत्री अरविंद यादव जी राहुल कुमार गुप्ता धर्मेंद्र कुमार राजगोविंद सिंह पिंटू यादव जी जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार चावला पूनम देवी उदय कुमार यादव साहित्य काफी संख्या में लोग शामिल थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool