ढाका प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का हुआ शुभारंभ*

युवा विधायक आलोक कुमार सोरेन ने फीता काटकर खेल को किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका


शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के ढाका के महुआ डंगाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ढाका प्रीमीयर लीग सीजन 5 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ढाका प्रीमीयर लीग का शुभारंभ युवा विधायक आलोक कुमार सोरेन, जिला प्रवक्ता अब्दुस्सलाम अंसारी,उप प्रमुख वाहिद अंसारी,ढाका पंचायत के मुखिया उषा किरण मुर्मू एवं शेख इजारुद्दिन बाबा के द्वारा किया गया।ढाका क्रिकेट प्रीमियर लीग की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम ने भाग लिया जिसमें आज का पहला मैच अनीश सुपरस्टार बनाम लोकल किंग के बीच खेला गया। जिसमें अनीश सुपरस्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अनीश सुपरस्टार के टीम निर्धारित 12 ओवर खेलकर 99 रन का लक्ष्य  खड़ा किया  वही लोकल किंग की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुल 84 रन ही बना पाई। वही मैच के हीरो रहे अनीश सुपरस्टार टीम के कप्तान अनवर अंसारी  जिन्होंने 34 रन और एक विकेट लेकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।वहीं दूसरा मैच आलम सुपर किंग बनाम  सुपर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर सुपर 11के टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आलम सुपर किंग के टीम महज 8.1 गेंद खेल कर  58 रन पर ही पूरी टीम सिमट  गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर 11 के टीम 6 ओवर खेल कर आसानी से मैच जीत लिया। वही सुपर 11 के हीरो रहे कप्तान बामदेव दास जिन्होंने 15 रन की अहम पारी और चार विकेट लेकर अपने टीम को जीत दिलाई।ढाका प्रीमीयर लीग टूर्नामेंट के सफल संचालन  में आज युवा विधायक आलोक कुमार सोरेन ने कहा गांव में छुपे खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के लिए प्रयत्नशील है।आप सभी खिलाड़ी मनोयोग से खेले और आगे बढ़े।टूर्नामेंट के संचालन में अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अंसारी (सह झामुमो पंचायत अध्यक्ष)सचिव मजीद अंसारी, उप सचिव मजीद अंसारी, सलाहकार मोहम्मद तारिक अजीज,संयोजक आलम अंसारी,सचिव कलीम अंसारी, उपाध्यक्ष कुतुबुद्दीन अंसारी,उप सलाहकार सद्दाम अंसारी, महासचिव जर्जिस अंसारी,उप कोषाध्यक्ष आलम अंसारी तथा सभी टीम के खिलाड़ी समेत कई क्रिकेट प्रेमियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool