तागता झारखंड संवाददाता मोहम्मद सलाउद्दीन तोपचांची/धनबाद
तंजीम उल्मा ए अहले सुन्नत तोपचांची प्रखंड द्वारा लोकबाद छपरगढा मसजिद के समीप आयोजित कार्यक्रम में टुंडी विधायक पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित हुए और तोपचांची प्रखंड के सभी इमाम को शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तंजीम उलमा अहले सुन्नत के सदर हाफिज मोहम्मद कमाल अंसारी ने माननीय विधायक जी से आग्रह किया के हम लोगों के समस्याओं का समाधान करने के लिए आप तात्पर हैं इस पर माननीय विधायक जी ने तंजीम के पदाधिकारीयो और लोगों को अस्वस्थ किया के आप लोगों के जो भी लीगल समस्याएं हैं उसका समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व मैंने आप लोगों से जो वादा किया था उसे वादे के मुताबिक आज मैं आप लोगों के समक्ष उपस्थित हुआ हूं और जब कभी भी आप लोगों को किसी तरह की समस्या उत्पन्न हो मुझे याद करें मैं अवश्य उसे समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अपना वादा पूरा किया अब 5 साल तक मैं अपना वादा पूरा करता रहूंगा उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की बैठक आगे भी दूसरे जगह पर भी करें और वहां के समस्या से हमें अवगत कराऐ इस अवसर पर लोकबाद पंचायत की मुखिया सैमुन निशा, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जमील अंसारी, मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी, मोहम्मद हफीजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद सरफुद्दीन अंसारी, तंजीम के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद कमाल सहित कबीरडीह, लोकबाद, कुर्मीटॉड, पावापुर, तोपचांची, भुईयॉचितरो, लालुडीह, आमटॉड सहित प्रखंड के सभी गांव के इमाम उपस्थित थे। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभी को शाल देकर सम्मानित किया।
