जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के साइडिंग रोड कुटमू में बरसात आने से पहले ही बरसात वाला नजारा देखने को मिल रहा है आसपास के लोगों को घर से निकलना दुश्वार हो गया है कुटमू रोड निवासी मुस्तरी खातून का इस संदर्भ मे कहना है कि कई बार नगर परिषद में आवेदन देकर सूचित किया गया पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है नाली की सफाई न होने के कारण दूसरे नालियों का पानी भी वहां इकट्ठा हो जाता है मुस्तरी खातून के साथ साथ मोहल्ला वासी का भी कहना है पानी में बदबू इतना ज्यादा है कि वहां रहना मुश्किल हो गया है, ज्ञात हो कि पिछली बरसात में पानी 5, 6 फीट से ज्यादा थी और वहां पर रहने वाले लोगों का बाहर निकलना और कामों में आना जाना लगभग बंद हो गया था नगर परिषद में इसकी सूचना भी दी गई थी लेकिन अब तक ना तो टूटी हुई नाली की मरम्मत हुई है और ना ही नाली को सफाई किया गया है अगर जल्द ही इसमें कोई कार्रवाई नहीं किया गया तो यह एक महामारी का रूप ले लेगा सोचने वाली बात ये है की बरसात से पहले का नजारा ऐसा है तो बरसात में क्या होगा।
