Search
Close this search box.

तालाब में तब्दील हुई मोहल्ला, आसपास के लोग हो रहे परेशान।मोहल्ले के लोगों का कहना है कई बार नगर परिषद में आवेदन देकर सूचित किया गया पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के साइडिंग रोड कुटमू में बरसात आने से पहले ही बरसात वाला नजारा देखने को मिल रहा है आसपास के लोगों को घर से निकलना दुश्वार हो गया है कुटमू रोड निवासी मुस्तरी खातून का इस संदर्भ मे कहना है कि कई बार नगर परिषद में आवेदन देकर सूचित किया गया पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है नाली की सफाई न होने के कारण दूसरे नालियों का पानी भी वहां इकट्ठा हो जाता है मुस्तरी खातून के साथ साथ मोहल्ला वासी का भी कहना है पानी में बदबू इतना ज्यादा है कि वहां रहना मुश्किल हो गया है, ज्ञात हो कि पिछली बरसात में पानी 5, 6 फीट से ज्यादा थी और वहां पर रहने वाले लोगों का बाहर निकलना और कामों में आना जाना लगभग बंद हो गया था नगर परिषद में इसकी सूचना भी दी गई थी लेकिन अब तक ना तो टूटी हुई नाली की मरम्मत हुई है और ना ही नाली को सफाई किया गया है अगर जल्द ही इसमें कोई कार्रवाई नहीं किया गया तो यह एक महामारी का रूप ले लेगा सोचने वाली बात ये है की बरसात से पहले का नजारा ऐसा है तो बरसात में क्या होगा।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि