ताला चाबी बनाने के नाम पर करते थे चोरी लॉकर में रखें सोना चांदी के जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली

बाबरपुर एक्सटेंशन में ताला ठीक करने आए दो अभियुक्तों ने घर की तिजोरी लॉकर साफ कर दी  दिनांक 10 ,8.2024 को शाम करीब 6:30 बजे थाना वेलकम में एक पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि बाबरपुर एक्सटेंशन में ताला सही करने आए दो व्यक्तियों ने लगभग 12 तोला सोना और ₹40000 की नगदी चुरा कर ले गए हैं सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा जहां उन्होंने पाया कि ताला खुला हुआ था और लाकर खाली था पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता ने जानकारी दी कि घर पर में और मेरी दादी अकेले थे तभी तो सरदार जी उसकी दादी के पास आए और उन्होंने कहा कि वह किसी भी ताले की मरम्मत कर सकते हैं दादी को बातों में उलझा कर एक व्यक्ति दादी के पास बैठ गया और दूसरा व्यक्ति अंदर चला गया और लाकर की चाबी बनाकर लाकर से गहने और पैसे लेकर फरार हो गए अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना वेलकम में एफआईआर दर्ज की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए वेलकम थाना अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई ए ए टी एस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर शक्ति सिंह हेड कांस्टेबल अंकित नागर ए एस आई सिद्धार्थ हेड कांस्टेबल गौरव कसाना कास्टेबल देवेश हेड कास्टेबल पवित्र हेड कांस्टेबल हेमंत शामिल रहे टीम को उचित जानकारी दी गई ए ए टी एस टीम द्वारा  घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज सावधानी पूर्वक खंगाली गई और गुप्त मुख वीरों से से भी जानकारी एकत्रित की गई तकनीकी सहायता से पुलिस टीम ने जानकारी एकत्रित की जगह-जगह पूछताछ व छापेमारी की गई सीसीटीवी फुटेज और मुखबीरो की सूचना के आधार पर वेलकम इलाके में  ताले की चाबी बनाने वाले सरदार जी की पहचान की गई ( जसवीर सिंह पटवा ) और( कीर्तन सिंह पटवा )  के रूप में हुई दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जानकारी प्राप्त हुई दोनों ताला चाबी बनाने वाले सरदार जी वही है जिन्होंने लॉकर में से सोना व कैश पर हाथ साफ किया था  पुलिस पूछताछ में दोनों सरदार जसवीर सिंह पटवा और कीर्तन सिंह पटवा ने चोरी किया गया सोना अपने परिचित जो कि मध्य प्रदेश में सुनार की दुकान चलाते हैं पंकज पाटीदार को बेचना बताया   दोनों  सरदार ताला चाबी बनाने वालों के द्वारा बताए गए स्थान मध्य प्रदेश में रिसीवर पंकज पाटीदार के बारे में खुलासा किया गया सरदार चाबी बनाने वाले के द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर गोल्ड वह चांदी खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान पंकज पाटीदार के रूप में हुई पंकज पाटीदार को चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया गया सुनार पंकज पाटीदार के कब्जे से चोरी से खरीदा गया लगभग 107 ग्राम सोना बरामद किया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से चोरी करने का तरीका पूछा गया तो जसवीर सिंह पटवा और कीर्तन सिंह पटवा ने बताया कि वह दोनों सभी गलियों में घूमते हैं और इलाके की रेकी करते हैं उसके बाद घर में ताला ठीक करने के बहाने दाखिल हो जाते हैं फिर एक व्यक्ति मकान मालिक को अपनी किसी भी बात में उलझा लेता है और दूसरा व्यक्ति घर में जाकर कीमती चीजों पर हाथ साफ कर लेता है मौका मिलते ही सोना व चांदी और नगदी लॉकर से निकाल लेते हैं उसके बाद चुराए गए कीमती सामान अलग-अलग स्थान पर भेज
बेच देते हैं और सोना व चांदी अपने परिचित सुनार पंकज पाटीदार को बेच देते हैं जसवीर सिंह पटवा उम्र 32 वर्ष कीर्तन सिंह पटवा उम्र 25 वर्ष सुनार  पंकज पाटीदार उम्र 34 वर्ष  को पुलिस थाना वेलकम की ऐ ऐ टि एस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया  गया पुलिस पूछताछ जारी है

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool