तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत 08 दिसंबर से
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त ने किया जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान) की बैठक
08 दिसंबर को विभिन्न बूथों पर एवं 09 – 10 दिसंबर को डोर टू डोर छूटे हुए बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो का खुराक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान) की बैठक की। इसमें आगामी  08 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की।

मौके पर डॉ एसके झा ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी।

उपायुक्त मनीष कुमार ने प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा। उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाएं। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पोलियो खुराक पीने से कोई भी बच्चा छूटे नहीं।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool