तीन लड़के और  सात लड़कियां, होमगार्ड में जॉइनिंग के लिए हजारीबाग हुए रवाना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह फूल माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की दी बधाई

, साथ में 01 जवान नितेश उराँव  बीएसएफ में ज्वाइनिंग के लिए जा रहा है,
होमगार्ड में ज्वाइनिंग में जा रही ल़डकियों में रेवती कुमारी, अनामिका कुमारी, पार्वती कुमारी, दीपिका कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रियंका कुमारी,ज्योति कुमारी शामिल है, वही लड़कों में विज्ञान पन्ना, कार्तिक उराँव, रवि गुप्ता शामिल हैl
इस मौके पर गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने सभी बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा एक समय था जब मैं भी आपलोग की तरह मेहनत करता था तब मुझे भी पता नहीं था कि एक दिन इस मुकाम पर पहुँचूंगा, आप भी अच्छे से मेहनत करते रहिए सफलता की कोई सीमा नहीं होती,आपको और भी ऊंचाई तक जाना है।
इसी मौके पर लक्ष्य फिजिकल  एकेडमी गुमला के डायरेक्टर सह कोच नेल्सन भगत ने भी मिठाई वा माला पहनाकर बधाई दी और कहा कि हमारा सपना है कि गरीब से गरीब बच्चों को रोजगार से जोड़ना,तथा कभी भी कोई भी बच्चे  को  ये एहसास होने नहीं देना कि सफलता में पैसा या कोई भी समस्या आड़े आ रही हैl पुरे एकेडमी परिवार का सपना है इस क्षेत्र के तमाम गरीब से गरीब बच्चों को रोजगार दिलाकर इस छोटानागपुर क्षेत्र को अमीर बनाना है साथ में इस क्षेत्र को दुनिया का सबसे खूबसूरत और खुशहाल क्षेत्र बनाना है, यही सोच की वजह से हमने लक्ष्य फिजिकल एकेडमी गुमला का शुरुआत किया है, और ये सपना अब कारगर होता हुआ दिख रहा है | हमारे एकेडमी परिवार से समाज के वरिष्ठगण भी जुड़ रहे है, आने वाला दिन में हम और बेहतर काम करेंगेl
  इस मौके पर समाजसेवी राजू साहू, कुंवर उरांव,विकास कुमार साहू, सैमुअल मिंज, मनीष कुमार साहू, सीमा कुमारी, आरती कुमारी, कृपा कुमारी, पायल कुमारी, रानी कुमारी, चन्द्रमुनि कुमारी, महिमा कुमारी सहित दर्जनों युवक/ युवतियां मौजूद थे l
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool