तीन सदस्यों ने रक्तदान क़र बचाई मरीजों की जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


बिशेष संवाददाता जागता झारखंड राजकुमार भगत


पाकुड़। सोनाजोरी सदरअस्पताल मे इलाजरत महेशपुर सुहबिल के 28 वर्षीय सरिफा बीबी गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन काफ़ी कम था।उन्हें बी पॉजिटिव एवं चांचकी के बुजुर्ग महिला 55 वर्षीय पारुल यास्मीन को ए नेगेटिव और चेंगा दंगा के रहमत शेख एक वर्षीय बच्चे को बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी थी। थालेसीमिया पीड़ित है इन तीनो पेसेंट के परिजनों ने ब्लड की काफ़ी खोज की मगर असफल रहे। अस्पताल मे डियूटी मे तैनात डॉक्टर ने खून चढ़ाने का सलाह दिया तभी परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन उप सचिव आसादुल मुल्ला से संपर्क किया। महेशपुर से जावेद शेख ए बी पॉजिटिव, राफेज आलम शेख ए पॉजिटिव, अब्दुल हामिद बी और अब्दुल अलीम बी ए पॉजिटिव पाकुड़ रक्तदान अधिकोष जाकर रक्तदान किया जिससे  मरीज का जान बच सका। परिजनो संस्था के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौक़े पर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उप सचिव आसादुल मुल्ला, सचिव बानिज शेख राफेज आलम, राब्बेकुल शेख और कर्मचारी नविन कुमार थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool