जागता झारखंड दुमका ब्यूरो
हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दिन के करीब 11:30 बजे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पौड़ेयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव के वाहन में टक्कर मार दी| हालांकि ईश्वर की कृपा से वाहन में सवार विधायक प्रदीप यादव बाल बाल बच गए, परन्तु उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई| घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया|
मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रदीप यादव दुमका की ओर से हंसडीहा की तरफ आ रहे थे| इसी दौरान नोनीहाट बाजार के समीप पहुंचने पर दुमका की ओर से हंसडीहा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो ट्रक का चालक शराब के नशे में धुत था| जिसके कारण घटना घटी| वहीं घटना के बाद हंसडीहा थाना की पुलिस ट्रक और चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।