हसन या हुसैन के नारों से गुंजा चंदवा शहर ।
जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार चंदवा। प्रखंड क्षेत्र में त्याग व बलिदान का त्योहार मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। जुलूस में शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा भी लहराते नजर आए। तिलैयाटाँड़,कामता, शुक्रबाजार, कुजरी,बेलवाही,बोदा आदि जगहों से ताज़िया,अखाड़ा,निशान लेकर विभिन्न अखाड़े हरैया स्थित श्रीराम चौक पहुंचे, वहाँ से फिर सभी सुभाष चौक मेन रोड होते हुए इंदिरा गांधी चौक पहुंचे जहां विभिन्न अखाड़ो के द्वारा ताज़िया के समीप नियाज़ फ़ातिहा की रश्म अदा की गई। जुलूस में शामिल लोग या हसन या हुसैन,पत्ता पत्ता फुल फुल या रसूल या रसुल, चमन चमन कली कली या अली या अली,इस्लाम जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे। लोगों के द्वारा जगह जगह खेल का हैरतअंगेज करतब दिखाया जा रहा था।थाना परिसर में विभिन्न अखाड़ों को सम्मानित किया गया।थाना परिसर में पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचलाधिकारी ताजियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समाहरोह में अंजुमन कमिटी शुक्रबाजार की ताज़िया को प्रथम पुरस्कार,कामता की ताजिया को द्वितीय पुरुस्कार,वेलवाही ताज़िया को तृतीय पुरुस्कार से नवाजा गया।मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रामयश पाठक, दीपु कुमार सिंहा,कामता पंसस अयुब खान,,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान,,बाबर खान, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।मुहर्रम जुलूस के दौरान चंदवा पुलिस काफी सजग थी। प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में चंदवा पुलिस मुस्तैद दिखी जगह जगह पर पुलिस बल के जवान तैनात थे।सुरक्षा के हिसाब से महिला बल की भी तैनाती की गई थी।इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ,बीडीओ चंदन प्रसाद संयुक्त रूप से जुलूस की सुरक्षा का कमान संभाले हुए थे।
