Search
Close this search box.

त्योहार खुशियां लेकर आती है उसे विवाद में न बदलें-डीएसपी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद

भंडरा/लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड अंतर्गत अकासी मे लगने वाले मोहर्रम मेला को लेकर आकाशी पंचायत भवन मे भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, बीडीओ प्रतीमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार, प्रखंड सदर आफताब आलम के अगुवाई मे अकाशी और बंडा के लोगों के साथ मिटींग किया गया जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी समीर तिर्की उपस्थित हुए बीते वर्ष मुहर्रम मेला मे अकाशी और बंडा के बीच विवाद हो गया था जिसे लेकर इस वर्ष पुलिस प्रशासन पूरे मुस्तैदी के साथ अकाशी मेला मे आने वाले सभी अखाड़ा के गनमान्य लोगों को मीटिंग मे बुलाकर एक मेला कमिटी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष मोबारक अंसारी, सचिव एनामुल मिरदाहा, कार्यकारिणी अध्यक्ष इसाक अंसारी, कोषाध्यक्ष मंजुर अंसारी, महासचिव नयुम अंसारी के साथ चारो गांव के सदर व सेक्रेट्री को पुरा जिम्मेवारी दिया गया मुहर्रम मेला सात जुलाई दिन सोमवार को समय 2:00 बजे से 6:00 शाम तक लगना तय हुआ जिसमे सभी मौजूद लोग पुर्णरुप से सहयोग करने का लिखित भरोसा प्रषासन को दियें डीएसपी समीर तिर्की ने कहा हर त्योहार खुशियां लेकर आती है उसे विवाद में न बदलें और निर्धारित समय पर मेला को संपन्न करायें मेला कमिटी ने भरोसा दिलाया कि इस बार किसी तरह से कोई मामला उत्पन्न नहीं होगा जिस पर प्रखंड सदर आफताब आलम ने हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार शांति व्यवस्था के साथ मेला का आयोजन निर्धारित समय पर खत्म कराया जाएगा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है लेकिन कहीं पर अगर शांति भंग किसी भी व्यक्ति के द्वारा किया गया तो उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा मौके पर बैठक मे अकासी,बंडा, टंगरा टोली,गुड़ी के सभी लोग उपस्थित थें।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें