थाना नंद नगरी क्षेत्र में अवैध हथियार लहराते व्यक्ति को गस्त कर रही पुलिस टीम ने  किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली
पुलिस टीम शाम के समय थाना नंद नगरी क्षेत्र में आने वाली ई 3  ब्लॉक मैं गस्त कर रही थी गस्त के दौरान हेड कांस्टेबल दीपक नागर और कांस्टेबल मुकेश ने देखा की एक व्यक्ति अवैध हथियार लहराते हुए दहशत फैला रहा है गस्त कर रही पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए थोड़ी हाथापाई भी करनी पड़ी  कुछ देर की हाथापाई के बाद हेड कांस्टेबल दीपक नागर और कास्टेबल मुकेश ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया अपराधी के कब्जे से अवैध देशी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई अपराधी से पूछताछ की गई तो अपराधी ने अपना नाम,रिंकू उर्फ छोलेन उम्र 42 वर्ष पुत्र रामसेवक निवासी संजय कॉलोनी झुग्गी गोकलपुरी दिल्ली बताया और नंद नगरी अपने दोस्त के पास आया था फिर दोनों साथी मिलकर चोरी छीना झपटी डकैती जैसे काम को अंजाम देने के लिए निकल जाते हैं आरोपी रिंकू उर्फ छोलेन ने पुलिस पूछताछ में अपने साथी का साथ होना भी स्वीकार किया जो कि पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा लगातार पूछताछ करने पर आरोपी रिंकू उर्फ छोलेन ने खुलासा किया कि वह पहले भी चोरी डकैती छीना झपटी जैसे अपराध में शामिल रहकर जेल जा चुका है जांच में पाया कि आरोपी रिंकू उर्फ छोलेन पुलिस थाना गोकलपुरी का बी सी है जो पहले भी हत्या के प्रयास डकैती पोस्को चोरी छिना झपटी  आर्म्स एक्ट के विभिन्न मामलों में शामिल पाया गया है पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश कर रही है मामले में जांच जारी है

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool