Search
Close this search box.

थाना वेलकम की टीम द्वारा 02 शातिर चोर (दोनों सगे भाई ) गिरफ्तार पड़ोस के घर में हीदिया छत के रास्ते चोरी को अंजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली : पूछताछ में दोनों की निशानदेही पर 02 स्थानों से चोरी किया हुआ सामान बरामद दोनों भाई आदतन अपराधी पाए गए इनकी गिरफ्तारी से चोरी के 10 मामले सुलझाए गए हैं
दिनांक 17,05,2025 को दोपहर 01:04 बजे थाना वेलकम में, बी-14, तीसरी मंज़िल, न्यू जाफराबाद, दिल्ली के एक घर में चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी शिकायतकर्ता वसीम पुत्र फरहत अली निवासी बी-12, न्यू जाफराबाद दिल्ली द्वारा बताया गया कि कुछ समय बाद उसकी बहन की शादी है और उसकी बहन का दहेज का सामान एक खाली पड़े मकान में रखा गया था और वहां पिछले कई दिनों से कोई रह भी नहीं राहा था अतः चोरी की सही तारीख व समय की जानकारी किसी को नहीं थी,अपराध स्थल पर क्राइम टीम व फोरेंसिक टीम को घटनास्थल की जांच के लिए बुलाया गया। मौके पर की गई जांच में घर के मुख्य गेट से जबरन प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले प्रारंभिक जांच के आधार पर प्राथमिक दृष्टया ई एफआईआर संख्या 80047941 धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर रुपेश कुमार खत्री थानाध्यक्ष वेलकम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम मे शामिल सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र ए एस आई विशाल व रामबीर हेड कांस्टेबल कुलदीप और हेड कांस्टेबल ललित सहित टीम को श्री विवेक त्यागी ए सी पी/भजनपुरा के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की पिछले 15 दिनों के फुटेज बारीकी से खंगाले गए और क्षेत्रीय मुखबिरों से सूचनाएं एकत्रित की गई विभिन्न स्रोतों से इकठ्ठा किये गए साक्ष्यों के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान इरशाद पुत्र शमशाद निवासी बी-12 न्यू जाफराबाद, आयु-22 वर्ष के तौर पर की गई इरशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई प्रारंभिक पूछताछ में वह अपने अपराध से इनकार करके पुलिस टीम को बरगलाता रहा था लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने अपने बड़े भाई दिलशाद पुत्र शमशाद उम्र 30 वर्ष निवासी बी-12 न्यू जाफराबाद के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया है नतीजतन इसके बड़े भाई दिलशाद को भी गिरफ्तार किया गया आगे की पूछताछ में दोनों भाइयों ने एक और चोरी में भी अपनी संलिप्तता का खुलासा किया दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ताजा मामले में चोरी किया गया सामान- एक 55 इंच की एल ई डी टीवी एक नीले रंग का ट्रॉली बैग एक जूसर मिक्सर एक गीजर एक ओवन एक कंबल और 17 महिला सूट और साड़ी आरोपियों के घर से बरामद किया गया इसके अतिरिक्त घटना के समय आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े और चोरी का सामान एक छत से दूसरी छत पर ले जाने में प्रयोग होने वाली रस्सी व सीढ़ी भी बरामद की गई दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर दबिश दी गई और न्यू जाफराबाद इलाके में स्थित पार्किंग से एक इन्वर्ट व एक बैटरी बरामद की गई जो कि थाना वेलकम में दर्ज ई-FIR नंबर 80046322 के तहत चोरी की पाई गई टीम को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से इलाके में चोरी के 10 मामले सुलझाने में सफलता मिली,जांच में साबित हुआ की दोनों आरोपी आदतन चोर हैं और पहले भी कई बार चोरी के मामलों में संलिप्त रह कर जेल जा चुके हैं,आरोपी इरशाद के विरुद्ध पूर्व में 02 मामले पाए गए जबकि दिलशाद के विरुद्ध इसी प्रकार के करीब 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं मामले में आगे की जांच जारी है

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि