थाना शास्त्री पार्क पुलिस टीम ने कठिन परिश्रम के बाद पांच कुख्यात लुटेरों को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली

शास्त्री पार्क पुलिस टीम ने एक सनसनी केस लूटपाट व डकैती मैं शामिल पांच अपराधियों को कुछ ही घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार किया गया दिनांक 24.11.2024 को लगभग 5:30 बजे शाम को शास्त्री पार्क पुलिस थाने में पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी तीन व्यक्ति द्वारा यात्रियों से पैसा व सामान छीन कर भाग गए हैं  शिकायतकर्ता से पूछताछ की गई तो शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति आनंद विहार बस अड्डे से यात्रियों को लेकर दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे बीच रास्ते में उन्होंने बीच रास्ते में उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी जब बस शास्त्री पार्क पहुंची तो शिकायतकर्ता अन्य यात्रियों सॉग बस से बाहर कूद गया फिर पांच व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता से सामान से भरा बैग लूटने की घटना के बारे में एफ आई आर दर्ज की गई थाना अध्यक्ष मनजीत तोमर पुलिस थाना शास्त्री पार्क और एसीपी संजय शर्मा की देखरेख में  एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम में सब इंस्पेक्टर हवा सिंह सब इंस्पेक्टर रोबिन क्रैक टीम के प्रभारी रॉकी कटिंगल  हेड कांस्टेबल शिवराज हेड कांस्टेबल रोहित पलसानिया और कास्टेबल ज्ञान सिंह शामिल रहे मामले की जांच के दौरान कई सीसी टीवी कैमरों की सावधानी पूर्वक फुटेज खंगाली गई बारीकी से जांच की गई तकनीकी निगरानी वह जमीनी स्तर पर मुखबीरो की सूचना के आधार पर लुटेरों के फोटो आम जनता को दिखाकर पूछताछ की गई अन्य स्थानों पर भी फोटो दिखाकर पूछताछ की गई  पुलिस टीम के अथक प्रयासों और कड़ी मेहनत रंग लाई इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से आरोपी और बस के ठिकानों का एक महत्वपूर्ण सुराग मिला जांच में बस और आरोपी उस्मानपुर थाना क्षेत्र में खड़े पाये गये  उसी दिन पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को  उमर उर्फ समीर 24 वर्ष सोहेल उर्फ मामू 22 वर्ष मोहम्मद सुमैर उम्र 30 वर्ष सोनू उम्र 35 वर्ष और आरिफ 25 वर्ष को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियों के कब्जे से शिकायतकर्ता का आधार कार्ड चार्जिंग केबल मोबाइल सिम कार्ड से भरा बैग और नगद 5600 बरामद कर लिए गए हैं शास्त्री पार्क क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई मैक्सी कैब स्टार बस भी कब्जे में ले ली गई है सभी अपराधी सक्रिय अपराधी हैं और आरोपी पहले भी डकैती के मामलों में शामिल पाए गए हैं उन्होंने आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराध किया था ताकि ड्रग्स शराब की लत को पूरा किया जा सके अपराधियों से पुलिस पूछताछ जारी है

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool