जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में एक बार फिर नाबालिक साथियों द्वारा नाबालिक की हत्या का मामला सामने आया है गुरुवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में रोज की तरह रूटीन जांच के लिए पहुंचे कांस्टेबल विपिन ने खून से लथपथ एक नाबालिग को दिखा मामला दिनांक 16 ,5 ,2025 को लगभग रात्रि के 11:30 बजे का है जब क्षेत्र में गस्त के दौरान पार्क के अंदर एक व्यक्ति पार्क की बेंच और रास्ते के बीच खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने को दी गई सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को दिल्ली के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया जहां सीनियर डाक्टरों की टीम ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया इस संबंध में पुलिस थाना सीलमपुर में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई जांच में मृतक की पहचान रेहान उम्र 16 वर्ष पुत्र निसार निवासी गोंडा चौक मौजपुर दिल्ली के रूप में हुई क्राइम और एफएसएल की टीमों ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये गये हरेश्वर व स्वामी डीसीपी उत्तर पूर्वी जिला के मार्गदर्शन व विक्रमजीत सिंह विक् एसीपी सीलमपुर के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सीलमपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया टीम में हेड कांस्टेबल नवनीश मनीष हेड कांस्टेबल आजाद हेड कांस्टेबल दीपक शामिल थे टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटो में सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच और मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी व गुप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा क्ई जगहो पर दबीश दी गई डेविस के दौरान दो नाबालिक सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने बतलाया कि वे सभी एक ही ग्रुप में शामिल हैं और कोई भी अपराध करने में सभी शामिल रहते हैं मगर कुछ समय पहले से रेहान उम्र 16 वर्ष ने दूसरे ग्रुप के साथ रहने व अपराध करने जाने लगा जिसके कारण रेहान से मतभेद चल रहा था इसी पर बात करने के लिए ग्रुप के पकड़े गए सदस्यों ने रिहान को पार्क में बुलाया काफी समझाने पर भी रेहान नहीं माना तो सभी आरोपियों ने रिहान को पास ही में पड़े एट पत्थर से वह ब्लेड से जख्मी कर हत्या कर दी और उसके बाद मौके से भाग गए पकड़े गए आरोपियों की पहचान फैज उर्फ अली उम्र 23 वर्ष पुत्र आमीर निवासी झुग्गी इमामबाड़ा न्यू सीलमपुर के रूप में हुई जो की थाना सीलमपुर का बीसी पाया गया है दूसरा राहिल उर्फ साहिल उम्र 22 वर्ष पुत्र असलम निवासी अफाक की पुलिया न्यू सीलमपुर के साथ में तीन नाबालिक है जो कि किसी भी अपराध को सब मिलकर करते थे और एक गैंग में शामिल थे
