जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली
दिनांक 16 11.2024 को सुबह लगभग 9:30 बजे थाना दयालपुर में पीसीआर द्वारा सूचना प्राप्त हुई शिकायतकर्ता ने बयान देते समय अपने मोबाइल को छीना-झपटी बताया
शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना दयालपुर के थाना अध्यक्ष अतुल त्यागी और एसीपी दीपक चंद्रा की देखरेख में एक विशेष टीम बनाई गई
टीम में सब इंस्पेक्टर जुगनू त्यागी सब इंस्पेक्टर महिपाल हेड कांस्टेबल संदीप हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कांस्टेबल गुलफाम शामिल रहे टीम को उचित जानकारी दी गई टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय रूप से तैनात गुप्त मुखबिरों के माध्यम से टीम द्वारा महत्वपूर्ण इनपुट का विश्लेषण किया गया घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को भी सावधानी पूर्वक खगाला गया एकत्रित जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने दो संदिग्ध आरोपियों की पहचान की सीसीटीवी से लिए गए फुटेज के आधार पर जमीनी स्तर पर उनकी तस्वीर दिखाई गई 25 11.24 को टीम को मुखबिर से सूचना मिली की तस्वीर में दिखाए गए दो व्यक्ति बृजपुरी पुलिया से मुस्तफाबाद की तरफ जा रहे हैं और उनके पास छिना गया मोबाइल फोन भी है सूचना के तुरंत बाद टीम ने तत्काल जाकर छापेमारी कर बृजपुरी पुलिया मुस्तफाबाद से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपियों की पहचान आहद 18 वर्ष
आंसू 19 वर्ष के रूप में की गई आरोपियों ने पूछताछ में बताया की 16 11 2024 की सुबह उन्होंने मावी अस्पताल दिल्ली के पास से एक मोबाइल फोन छिना था दोनों मोबाइल चोरों को पुलिस थाना दयालपुर की टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ने में कामयाबी हासिल की है आगे की जांच जारी है