दलाबड़ काली मंदिर प्रांगण में नवकुंज विष्णु महायज्ञ को लेकर बैठक आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला प्रखंड क्षेत्र के दलाबड़ गांव के काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को नवकुंज विष्णु महायज्ञ को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जितेन माजी ने किया।बैठक में आगामी नवकुंज विष्णु महायज्ञ में होने वाले विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा  विमर्श किया गया।इसी दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महायज्ञ को लेकर आगामी बैठक 12 जनवरी को होगी साथ ही इस दिन कमेटी का भी गठन किया जाएगा,इसीलिए सभी सदस्यों को आने के लिए आग्रह किया गया है।मौके पर इस बैठक में जितेन माजी,सुनील मंडल,चंद्र मोहन घोष,निमाई घोष,बेजुनाथ घोष,कैलाश मंडल,निर्मल मंडल,राजीव घोष,धरम माजी,वृंदावन घोष,काशी मंडल,सुबल घोष,लाखपति मंडल,दुलाल मंडल,राधू मंडल,आशीष तिवारी, पंकज झां,अशोक माजी,सुशील घोष,मानिक मंडल,ललित राय,सूजन राय,शांति मंडल, तापस मंडल, प्रदीप घोष,सौलेन माजी,निरंजन मंडल,गणेश मित्र,दिलीप मंडल आदि उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool