
गुरुवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के दलाबड़ गांव में सोलहआना की ओर से धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक किया गया माँ रक्षा काली का वार्षिक पूजा अर्चना।ज्ञात हो कि दलाबड़ गांव में माँ रक्षा काली का वार्षिक पूजा हर साल बंगला माघ महीने के 2 तारीख को ही किया जाता है और यहां वट वृक्ष के नीचे ही माँ का पूजा होता है।मां काली ग्रामस्थ देवी होने के कारण इस मंदिर में पूजा दलाबड़ गांव के सोलह आना के द्वारा ही किया जाता है।मंदिर पर पूजा में केला,चूड़ा,बताशा ,फूल,बेलपत्र आदि चढ़ाया जाता है।मान्यता है कि चढ़ावा चढ़ाने के दौरान जो मन्नत मांगी जाती है वह पूरा होता है।यहां मन्नत करने पर बकरा का भी बलि दिया जाता है।यहां पूजा बहुत दिन से होती आ रही है जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। मान्यता के अनुसार सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से माँ काली प्रसन्न होते है और उनके आशीर्वाद से भक्तों के साथ साथ गांव में भी सुख समृद्धि होती है। पूजा समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।माँ रक्षा काली के पूजा को लेकर दलाबड़ गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा।
