Search
Close this search box.

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा : दिल्ली के कादीपुर मे डीडीए ने श्री श्याम कालोनी निवासी को 100 से ज्यादा मकान मालिकों को 15 दिनों में घर खाली का नोटिस दिया गया है डीडीए का कहना है कि अवैध निर्माण है निवासियों का भी आरोप है कि जब कालोनी बन रही थी तब डीडीए कहा थी अपने मकान खोने से परेशान स्थानीय लोगों ने डीडीए अधिकारियों से सवाल किया है कि जब कालोनी बस रही थी तब डीडीए के अधिकारी कहा थे क्यों नहीं रोका गया अवैध निर्माण रोकने मे विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे मे डीडीए से पूछा गया लेकिन कोई जवाब नही दिया गया डीडीए अधिकारियों ने सौ से अधिक लोगों को नोटिस दिया गया और ज्यादातर नोटिस मकानों पर चिपका दिया गया नोटिस मे लिखा है कि दिल्ली डेवलपमेंट एक्ट 1957 की धारा 12 (1) के अंतर्गत घोषित किया गया है विकास क्षेत्र ज़ोन पी -2 स्थित कादीपुर मे अवैध निर्माण किया गया है एक्ट की धारा के तहत अनुमति के बिना निर्माण किया गया है इस अवधि के दौरान मकान खाली नही किए गए तो तोड़ दिया जाएगा

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि