Search
Close this search box.

दुखद हादसा: नदी में डूबने से 11 वर्षीय छात्र की मौत परिजनों का आरोप: डॉक्टर की अनुपस्थिति में नहीं बच सकी जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला चैनपुर-: चैनपुर थाना क्षेत्र के मड़ईकोना गांव में एक दुखद हादसा हुआ है। 11 वर्षीय राजकुमार मुंडा, जो टोंगो इंग्लिश मीडियम स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था, मंगलवार ,शाम को सफी नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। राजकुमार अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने आया था, तभी यह हादसा हुआ। अनुपस्थिति घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन वे राजकुमार को नदी से नहीं निकाल पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चैनपुर पुलिस ने राजकुमार के शव को नदी से निकालकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण राजकुमार की जान नहीं बच सकी। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाया और कहा कि डॉक्टर के नहीं रहने के कारण ऐसी दर्दनाक मौतें हो रही हैं। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई और डॉक्टर की अनुपस्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डीएन ठाकुर ने बताया कि वे अन्य जगहों पर थे और उन्हें घटना की सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाया है। लोगों ने मांग की है कि अस्पताल में डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी दर्दनाक मौतें न हों।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि