देवली-कुलडंगाल के अद्वैत पल्ली में हुआ एक धार्मिक सभा का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
शनिवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के देवली-कुलडंगाल के अद्वैत पल्ली में एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान माधव चंद्र झा ने किया।उक्त सभा के बैठक में श्री श्री 1008 बाबा अद्वैत दास भक्ति शास्त्री महाराज के तिरोधान महोत्सव का आयोजन एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए बिंदुओ पर चर्चा किया गया। कहा गया है कि हर साल की तरह इस बार भी चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भव्य तरीके से किया जाएगा। इस अनुष्ठान के लिए कोष संग्रह, रसीद वितरण, लाउडस्पीकर, पंडाल, रोशनी, नर नारायण सेवा आदि के बारे में विस्तृत चर्चा के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पिछले साल का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। अनुष्ठान का शांतिपूर्ण संचालन, प्रचार प्रसार के लिए गुरु गौरांग मिलन परिषद के वैसे सदस्यों के ऊपर अलग-अलग दायित्व सौंपे जाने संबंधी निर्णय लिया गया। बताया गया है कि 31 जनवरी से शुरू होने वाले इस अनुष्ठान में कुमारी संगीता भंडारी, नरहरी दास बाबाजी तथा सीमा दे आदि कीर्तन शिल्पी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इस मौके पर गुणधर दास, नित्य गोपाल माजी, चितरंजन कर,अनाथ मंडल, दीनबंधु दास, जितेंद्र नाथ ठाकुर, शक्ति पद पाल, मंटू मोहन पाल, तपन कुमार झा, सुबोध कुमार दास, हरे कृष्ण दे, सुजन कुमार दास, सागर चंद्र कर, जयदेव गोराई, अद्वैत पाल, जयदेव विद,प्रभाकर कर,दामोदर झा, दिवाकर कर, हलधर झा, विजयानंद झा, हरि बोल गोराई, अदालत मोहली,शांत कुमार दास,  सूजन कुमार दास,गोउर झा, राजेश मोहली, दामोदर पाल, राजा झा, विमल मजूमदार, स्वपन कर, गणेश चंद्र झा, साधन भंडारी आदि आसपास क्षेत्र के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool