देवलेश्वर उच्च विद्यालय में किया गया बाल सभा का आयोजन,विद्यार्थियों ने रखी अपनी समस्यांए।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
नाला प्रखंड क्षेत्र के देवलेश्वर उच्च विद्यालय भंडारबेड़ा में शुक्रवार को बाल सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता टेसजुरिया पंचायत के मुखिया चुनाई किस्कू ने किया।उक्त सभा में छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं को रखा और अपने अधिकारों की मांग की।इस सभा में छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया, जिनमें विद्यालय में रंगी पुताई, सड़क निर्माण, कंप्यूटर क्लास,स्मार्ट क्लास,पानी की सुविधा,और स्कूल ड्रेस तथा बुके की मांग शामिल थी।विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यालय में रंगी पुताई की जरूरत है,ताकि विद्यालय का माहौल स्वच्छ और आकर्षक हो।उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के पास सड़क निर्माण की जरूरत है,ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित रूप से विद्यालय आ-जा सकें।इसके अलावा, छात्र-छात्राओं ने कंप्यूटर क्लास और स्मार्ट क्लास की मांग की, ताकि वे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें।कहा कि विद्यालय में पानी की सुविधा की जरूरत है, ताकि छात्र-छात्राएं स्वच्छ पानी पी सकें।छात्र-छात्राओं ने यह भी कहा कि विद्यालय के अंदर से गुजरने वाले 11,000 वोल्ट के तार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए,क्योंकि यह तार छात्र-छात्राओं के लिए खतरनाक हो सकता है।उन्होंने साथ ही यह भी मांग किया कि विद्यालय में एक ग्राउंड का निर्माण किया जाए, ताकि छात्र-छात्राएं खेल-कूद और अन्य गतिविधियों में भाग ले सकें।मौके पर टेसजुरिया पंचायत सचिव विश्वनाथ सोरेन और मुखिया चुनाई किस्कू ने इन मांगों को विभाग को देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख जियाराम हेंब्रम,तपन कुमार झा,निधिराम दास,सुमित कुमार दे,पियूष कांति मंडल,सुजीत कुमार माजी,परमेश्वर बेसरा,सुरंजीत मुर्मू,असगर अली सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool