देवलेश्वर मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंदिर प्रबंधन कमेटी की हुई बैठक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।रविवार को शिवरात्रि महोत्सव को लेकर नाला प्रखंड क्षेत्र के देवलेश्वर मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राम हांसदा ने किया।बैठक में 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाले शिवरात्रि महोत्सव,मेला, कीर्तन, लोकगीत एवं बाउल गान का आयोजन तथा शिल्पी का चयन करने के संबंध में चर्चा किया गया। विभिन्न स्रोत से प्राप्त दान एवं आय व्यय विवरणी प्रस्तुत किया गया। उक्त वचत राशि से विकास कार्य करने के बारे में भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यक्ष राम हांसदा, सचिव मागाराम विद, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार विद के अलावा नित्य गोपाल माजी, जियाराम ठाकुर, समीर कुमार नंदी, श्यामापद मंडल, तपन कुमार झा, राजकुमार रक्षित, मंटू मोहन पाल, लक्ष्मण चंद्र माजी,पल्लव कुमार पाल, नारायण पातर, प्रकाश माजी, दिवाकर कर, मुकुंद मंडल,शांत कुमार दास,हिरालाल मंडल,हाराधन कर, प्रकाश झा,ननीगोपाल मंडल, रामप्रसाद राय, बृंदावन दत्त,जियाराम विद, उज्ज्वल गोराईं आदि सदस्य उपस्थित थे।रविवार को शिवरात्रि महोत्सव को लेकर नाला प्रखंड क्षेत्र के देवलेश्वर मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राम हांसदा ने किया।बैठक में 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाले शिवरात्रि महोत्सव,मेला, कीर्तन, लोकगीत एवं बाउल गान का आयोजन तथा शिल्पी का चयन करने के संबंध में चर्चा किया गया। विभिन्न स्रोत से प्राप्त दान एवं आय व्यय विवरणी प्रस्तुत किया गया। उक्त वचत राशि से विकास कार्य करने के बारे में भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यक्ष राम हांसदा, सचिव मागाराम विद, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार विद के अलावा नित्य गोपाल माजी, जियाराम ठाकुर, समीर कुमार नंदी, श्यामापद मंडल, तपन कुमार झा, राजकुमार रक्षित, मंटू मोहन पाल, लक्ष्मण चंद्र माजी,पल्लव कुमार पाल, नारायण पातर, प्रकाश माजी, दिवाकर कर, मुकुंद मंडल,शांत कुमार दास,हिरालाल मंडल,हाराधन कर, प्रकाश झा,ननीगोपाल मंडल, रामप्रसाद राय, बृंदावन दत्त,जियाराम विद, उज्ज्वल गोराईं आदि सदस्य उपस्थित थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool