Search
Close this search box.

देश का मान हैं कर्नल सोफिया क़ुरैशी, उन पर इतनी भद्दी टिप्पणी बेहद शर्मनाक है,तत्काल देशद्रोह का मुकदमा हो: दानिएल किस्कू , झामुमो नेता दानिएल किस्कू ने मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): झामुमो के वरिष्ट कार्यकर्ता दानिएल किस्कू ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बेहद शर्मनाक है, बीजेपी मंत्री विजय शाह को मंत्री मंडल से बर्खास्त करते हुए तत्काल देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। भारतीय सेना पर गर्व और ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री श्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। दानिएल किस्कू ने कहा भारतीय सेना को और हौसला देने की आवश्यकता थी। क्या सिर्फ माफ़ी काफी है? देश का मान हैं कर्नल सोफिया क़ुरैशी, उन पर इतनी भद्दी टिप्पणी बेहद शर्मनाक है. ऐसे बयानों पर भी जीरो टॉलरेंस की जरूरत है अब…सेना का सम्मान न छीनो–कर्नल किसी धर्म की नहीं, भारत देश की होती हैं। दानिएल किस्कू ने कहा कि भाषा की मर्यादा, शब्दों की गरिमा और सभ्यता की सारी सीमाएं लांघते हुए बेशर्म मंत्री विजय शाह ने घिनौना और शर्मनाक बयान दिया है।देश की शान, हमारी वीर बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान पूरे भारत की नारी शक्ति का अपमान है। यदि भाजपा में थोड़ा सा भी देश प्रेम शेष हो और उसे नारी सम्मान की परवाह है तो ना सिर्फ विजय शाह से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए, बल्कि उस पर तत्काल देशद्रोह और नारी शक्ति के अपमान के लिए प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि