दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखण्ड संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा

जामताड़ा जिला के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी जीवनदीप होटल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है। एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार दुमका से जामताड़ा की ओर आ रहे थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर दो सवार जामताड़ा से दुमका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। मृतक नेहरु मोहली (45),जामताड़ा थाना क्षेत्र के सुखजोड़िया गांव का निवासी है।ज्ञात हो कि एक बाइक जिसमें तीन लोग सवार थे जिसमें मृतक नेहरू मोहली एवं मृतक का पत्नी सुमित्रा देवी(42) तथा जानकी देवी(40) सवार थी और दूसरा मोटरसाइकिल में दो आदमी सवार था जिसका नाम द्विजेन्द्र हांसदा (25) एवं योगेन्द्र हांसदा (23) है जो देवघर जिला के खगा थाना क्षेत्र निवासी है।दोनों मोटरसाइकिल में सवार 5 आदमी में से एक का मौके पर ही मौत हो गई एवं बाकी चार (दो महिला एवं  दो  पुरुष) गंभीर रूप से घायल है।स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणो की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया। घायलों को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।इसी दौरान मौके पर पहुंच कर बिन्दापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहँस ने दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool