जागता झारखंड संवाददाता पिंटू कुमार मंडल
हिरणपुर … अवैध एटीएम टिकट नए रंग और नए पहचान के साथ लगातार बेचे जा रहे हैं अवैध कारोबारी तब भी वही थे आज भी वही है। लेकिन अवैध एटीएम अब व्यापक पैमाने में फल फूल गया है एटीएम टिकट का धंधा जिसे हिरणपुर बाजार के हर गली चौराहे में लॉटरी विक्रेता के साथ- साथ एजेंट के माध्यम से बेचा जा रहा हैं। सूत्रों की माने तो वर्तमान समय में बिट्टू भगत नाम के द्वारा लॉटरी माफिया का लॉटरी जमकर हिरणपुर में बेचा जा रहा है, सूत्र बताते हैं इसकी भनक तो प्रशासन को भी है , माफिया कितना भी सतर्क हो, वो कहते हैं ना की पुलिस की हाथ काफी लंबी होती है और उम्मीद के साथ हिरणपुर के निरिह आम जनता लगे हुए हैं। अब देखना ये है कि हिरणपुर पुलिस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती हैं।