धर्मपाल मेहता नें घर से दूर कुन्दरी  जंगल मे बर का पेड़ में फांसी लगाकर अपनी लीला को किया समाप्त।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता  यशवंत शर्मा

तरहसी (पलामू ) : लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के शाहद निवासी धर्मपाल मेहता ने बीती रात्रि  फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।धर्मपाल मेहता सहित कुछ लोगों पर एक दशक पूर्व 1997 का एक मुकदमा था जिसमे इनलोगों को सजा हुई थी।इनलोगों ने निचली अदालत के फैसले के विरुद्ध हाईकोर्ट रांची में अपील किया था किन्तु हाईकोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।केश में नामजद अन्य अभियुक्त ने पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था ।मृतक धर्मपाल मेहता को आत्मसमर्पण करने की अंतिम तारीख था।यूं कहें सजा से बचने के लिए या आत्मग्लानि से क्षुब्ध धर्मपाल मेहता बीती रात्रि घर से दूर कुन्दरी परसबं जंगल मे  एक बर का पेड़ में रसी के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया।धर्मपाल मेहता सामाजिक सरोकार से जुड़े एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे और क्षेत्र में उनकी राजनीतिक पहचान था और मानी जाती थी।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool