धोबना के पास बाइक असंतुलित होने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त,चालक गंभीर रूप से घायल,रेफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा

गुरुवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला- किष्टोपुर मुख्य मार्ग पर धोबना के समीप एक बाइक चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार यह दुर्घटना सड़क के बीच एक मवेशी आ जाने के कारण हुआ है।वहीं आनन फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल राजू हाॅसदा को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।बताया जाता है कि घायल राजू हांसदा( 20), है एवं वह कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के सुदराक्षीपुर का रहने वाला हैं।राजू हांसदा मोटरसाइकिल से नाला प्रखंड अंतर्गत मोरबासा गांव अपने मौसी के घर आया हुआ था, और वह आज मोरबासा से वापस अपना घर सुद्राक्षीपुर (कुंडहित) की ओर आ रहा था।इसी दौरान धोबना के समीप बीचों-बीच सड़क पर अचानक एक मवेशी आ जाने के कारण बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।मालूम हो कि इस दुर्घटना में राजू हाॅसदा ( 20) बुरी तरह से घायल हो गया जिससे राजू हांसदा  के सिर पर गंभीर चोट लगी है।इस दौरान नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार के द्वारा घायल राजू हांसदा का प्राथमिक इलाज किया गया।वहीं गंभीर स्थिति को देखते  हुए चिकित्सक के द्वारा उसे बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया।इस अवसर पर नाला सीएचसी में डॉक्टर अरविंद कुमार के अलावा एमटीएस अहमद रेजा परवेज, सईद आलम, संतोष कुमार ,मेनका वर्मा, इम्तियाज अंसारी, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool