नई चेतना 3.0 के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान का एकदिवसीय आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा

ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के द्वारा नई चेतना 3.0 के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान का एकदिवसीय कार्यक्रम वन स्टॉप सेंटर में समाज कल्याण विभाग एवं पलाश झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी सिमडेगा के द्वारा आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में जेंडर रिसोर्स सेंटर/जेंडर जस्टिस सेंटर में कार्य कर रही पारा लीगल जेंडर सीआरपी एवं जेंडर सीआरपी को जेंडर आधारित हिंसा जिसमें घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, महिला तस्करी, डायन कुप्रथा, दहेज प्रथा, एसिड अटैक, बाल विवाह, बाल मजदूरी, साइबर क्राइम इत्यादि विषयों में विशेष जानकारी दी गई ताकि भविष्य में इन विषयों के विरुद्ध काबू पाया जा सके। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारी श्रीमती सूरजमणि कुमारी और पलाश जेएसएलपीइस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री शांति मार्डि के अगुवाई में किया गया। तथा इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के केन्द्र प्रशासक द्वारा महिला हेल्पलाइन और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी तथा जेएसएलपीइस से डीएम इसडी कैलाश कुमार ने जेंडर रिसोर्स सेंटर/जेंडर जस्टिस सेंटर के कार्य की जानकारी दी और कार्यक्रम के अंत में जेंडर शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम में सिमडेगा जिले के दस प्रखंड के पारा लीगल दीदियां एवं जेंडर सीआरपी साथ ही कार्यक्रम के द्वारण डीएम स्किल, वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool