Search
Close this search box.

नए उपायुक्त कुमार ताराचंद का किया गया स्वागत समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुआ स्वागत-सह-विदाई समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : जिला के नवनियुक्त कुमार ताराचंद के जिला आगमन और जिला के पूर्व उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की विदाई के सम्मान में समाहरणालय सभाकक्ष में स्वागत-सह-विदाई समारोह का अयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त कुमार ताराचंद द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर पूर्व उपायुक्त के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। साथ ही, जिला के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर उपायुक्त कुमार ताराचंद ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहती है। जिला में उपायुक्त के रूप डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण सर ने काफी अनुशासन से जिला में कार्य किया है। इस दौरान वे काफी कर्मठता और ईमानदारी से अपने प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करते रहे। उन्होंने जिला को जिस विकास के पथ पर अग्रसर किया है उसे मैं भी आगे बढ़ाता रहूंगा। पुराने जो कार्य हैं उसमें नई चीजों को भी जोड़ा जाएगा। जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से उन्हें भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।पूर्व उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि मेरे प्रशासनिक कार्यकाल में लोहरदगा जिला का सेवाकाल सबसे बेहतरीन कार्यकाल में से एक रहेगा। नई-नई पोस्टिंग के समय कुछ चुनौतियां रहीं जो समय के साथ बेहतर होती गईं और लोहरदगा जिला में अमन-चैन बहाल होता गया। अपने कार्यकाल में निर्वाचन कार्य भी किये और उसका बेहतरीन अनुभव रहा। बहुत कुछ सीखने का मिला। युवाओं के सद्भावना और सौहार्द्र बनाने रखने के लिए सद्भावना मंच का गठन किया गया जिसमें पूर्व पुलिस अधीक्षक राम कुमार का भी बहुत योगदान रहा। पूर्व उपायुक्त ने अपने साथ करने वाले सभी पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को याद किया। साथ ही, सभी पदाधिकारी व कर्मियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने पूर्व उपायुक्त के कार्यकाल की सराहना की और सभी को उनके कार्यकुशलता के बारे अपने विचार रखे।उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने जीवन और कार्य में तालमेल के बारे बहुत कुछ सीखने का मिला। डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण सर के साथ काफी बेहतर समन्वय रहा। निर्वाचन कार्य में भी काफी कुछ सीखने का मिला। कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निबंधक सुभाष दत्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अंचल अधिकारी भण्डरा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लोहरदगा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण व अन्य उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि