नए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रूप में श्रीमती जया देवी ने पूर्ण प्रभार लिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



कर्माटांड़ संवाददाता अशोक कुमार मंडल जागता झारखंड

आज 22 नवंबर 2024 को  बीआरसी पिंडारी कर्माटांड़ में नए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रूप में श्रीमती जया देवी ने पूर्ण प्रभार लिया  वही पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री सुखदेव यादव जी संपूर्ण प्रभार उन्हें सोपा ! इसी  क्रम में सहायक अध्यापक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री नीलांबर मंडल के नेतृत्व में सभी बीआरसी कमी एवं शिक्षको ने फूलों का गुलदस्ता देकर नए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी को स्वागत किया ! वहीं जया देवी ने कहा आप सभी बीआरसी कमी एवं सभी शिक्षक गण कार्यों में सहयोग हर कार्य को संवेदनशील हो करके समय पर करें यही आप लोगों से अपेक्षा करते हैं वही मौके पर प्रखंड अकाउंटेंट नानी गोपाल जी एमडीएम ऑपरेटर पवन जी निधि जी शशि शेखर जी सरफराज जी सहित अन्य कर्मी के अलावे शिक्षकों में रविंद्र सिंह श्यामसिंह परिमलमिश्रा आदि मौजूद रहे

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool