नतूनडीह में आजसू के बैनर तलेघटवाल/घटवार समाज की बैठक आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा


मंगलवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के नतूनडीह गांव में घटवाल/घटवार समाज के जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी के बैनर एक बैठक आयोजित किया गया।उक्त बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष लाखपति मंडल के द्वारा किया गया वहीं सभा की सभापतित्व व मंच संचालन ग्राम प्रधान मोतीलाल राय ने किया। मौके पर मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सचिव जोबारानी पाल उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।इस दौरान ग्रामीणों ने घटवाल/घटवार जाति प्रमाण से संबंधित समस्याएं सामने रखी। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव जोबारानी पाल ने  ग्रामीणों ने खासकर घटवाल/ घटवार जाति का प्रमाण पत्र नहीं निर्गत होने की समस्या को लेकर सकारात्मक पहल करने की बात कही। मालूम हो कि घटवाल एवं घटवार जाति को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण आज समाज के मुख्य धारा से दूर होते जा रहे हैं। स्कूली छात्र-छात्राएं सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं इतना ही नहीं बच्चों को विद्यालय से प्राप्त होने वाली सुख सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। घटवाल समाज के लोग मुख्य धारा से वंचित हो रहा है। इन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर आजसू के केंद्रीय सचिव जोबा रानी पाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि घटवाल एवं घटवार समाज से संबंधित जो जाति प्रमाण की समस्या है उसे दूर किया जाएगा।मौके पर जिला अध्यक्ष छोटन ठाकुर ,अमित मंडल, सुब्रत घोष, माधव मंडल, दिलीप राय, द्वारिका राय ,रावण राय, नारायण राय ,शिशु राय ,तपन कुमार राय ,कुंती राय ,बादली राय ,कल्याणी राय ,साधन घोष, दयामय बद्यकर ,दीपक पातर सहित अन्य ग्रामीण एवं घटवाल/ घटवार समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool