नर्क में दिन गुजार रहे हैं पाकुड़ नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के लोग ,शिकायत के बाद जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से लोगों को अबतक मिलता रहा केवल आश्वासन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़


जिला मुख्यालय के नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर के लोग
ढ़क्कन विहिन बजबजाती नालियां,नालियों के अंदर सड़े कुड़े कर्कट के साथ टुटी फूटी तंग गलियों की सड़कों पर बहती गंदगी इस मुहल्ले में बसने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है ।इस मुहल्ले की गलियों में लगभग बीस बर्ष पहले पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था जो कब टुटी फूटी गया है इन सड़कों पर चलना अब मुश्किल है ।मुहल्ले में ढ़क्कन विहीन नालियों का भी निर्माण कमोबेश उसी काल में हुई थी ,नालियां भी रख रखाव के अभाव में कई जगह टुटी चुकी है ।इस नाली का भी एकबार भी या तो साफ सफाई या फिर मरम्मत तो हुई नहीं और न निर्माण के बाद आजतक खुली नाली पर ढक्कन ही लगी व इसकी साफ सफाई ही हुई नतीजतन नाली सफाई के अभाव में नालियों में सड़ते कुड़े कचड़े सहित गंदा पानी इन तंग गलियों के टुटी फूटी सड़कों पर बहता जब कभी भी देखा जा सकता है ।इस मुहल्ले की गलियों से गुजरने में कोई परेशानी न हो उसके लिए स्टी्ट लाइट भी बर्षों पहले लगा दिया गया
था पर एक बार वल्व फियूज हुआ तो फिर दुवारा वल्व आज तक नहीं लगा।
शाम ढ़लतए ही यहां की गलियां अंधेरे के आगोश में शमा जाती है। कब्रस्थान से लेकर करीम  मियां के घर तक सड़क की इतनी खास्ता हाल में पहुंच चुकी है कि किसी भी व्यक्ति के लिए इस सड़क से गुजरना नाकों चना चबाने जैसा है। नर्क की जिंदगी जीने वाले इस मुहल्ले के वासियों के लिए समझना मुश्किल है कि सब वार्ड में सड़कें, नालियां बनती है लेकिन यहां क्यूं नहीं बनती ।मुहल्ले वाले अपनी इस समस्या की निदान हेतु  जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि, पहुंच वाले लोगों सहित के साथ न जाने कितने लोगों तक अपनी फरियाद दर्ज करा चुके हैं परन्तु साल दर साल गुजरे के बाद आज तक इस मुहल्ले वालों की फरियाद की ओर
किसी की नजर इनायत नहीं हुई।लगता है यहां बसने वाले एक खास समुदाय के लोगों का विश्वास अब जिला प्रशासन,जनप्रतिनिधि आदि से उठ चुका है । मुहल्लावासी दबी जुबान से कहते हमलोग तो किस मुसीबत से यहां जी रहे हैं सबके सामने है हमारी फरियाद किसी ने नहीं सूनी हमलोगों का वक्त चुनाव आने वाला ही है इसका बदला हमलोग चुनाव का बहिष्कार कर चुकाएंगें। हमलोग अब किसी पास नहीं जाएंगे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool