नलहाटी गांव में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में तीन गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
शनिवार रात को नाला थाना क्षेत्र के नाला महेशमुंडा मुख्य सड़क के नलहाटी गांव के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।ट्रक नाला से महेश मुंडा की तरफ जा रहा था।मौके पर एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोगों द्वारा  मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया था,जिससे घंटो आवागमन बाधित था और सड़क जाम में सैकड़ो गाड़ियां फंसी हुई थी।सूचना मिलते हैं नाला थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।मौके पर तीन घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों एवं पुलिस की सहयोग से नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।घायल व्यक्ति पानूधन किस्कू(35) बान्दरडीहा का रहने वाला है एवं घायल चंदन टुडू (30)हदलबांक का रहने वाला है।वही एक व्यक्ति का गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसका पहचान नहीं हो पाई। इन तीनों घायलों के सर एवं पैर पर गंभीर चोटे आई है।मौके पर तीनों व्यक्ति को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के दौरान बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया।एक्सीडेंट हुए मोटरसाइकिल का नं जेएच 21 एफ 4971 है तथा ट्रक का नं जेएच 04 एच 6147 है, दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में है। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था एवं नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो एवं नाला पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह मौके पर उपस्थित थे।मौके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी, डॉक्टर सकुर ,एमटीएस अहमद रेजा परवेज,श्रवण कुमार, रेणु कुमारी,आदि उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool